कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र के रौगांव की रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालात में शुक्रवार सुबह मौत हो गई। वह जलालपुर गंव के पास गजनेर रोड किनारे किराए के मकान में अपने पुत्र के साथ रहकर जैनपुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। जानकारी पर बरौर थाना क्षेत्र के निगोही गांव सेवहां पहुंचे मृतका के भाई व परिजनों ने गले में चोट का निशान देख उसकी हत्या का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रौंगाव के रहने वाले कालिका प्रसाद की पैंतालीस साल की पत्नी नन्हीं देवी औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। इसके चलते वह अपने छोटे बेटे अंकित कमल उर्फ उमेश के साथ जलालपुर गांव के मोड़ के सामने गजनेर रोड पर एक मकान में किराए पर रह रही थी। शुक्रवार स...