रुद्रपुर, जनवरी 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। घटना के समय घर में महिला की सास और दो छोटी बेटियां मौजूद थीं, जबकि पति काम पर गया हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पवन मौर्या पुत्र विशाल मौर्या निवासी वार्ड सात शिवनगर ट्रांजिट कैंप ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2021 में 25 वर्षीय निशा मौर्या के साथ हुआ था। विवाह के बाद उनके दो बच्चे हुए। वह सिडकुल की एक निजी कपंनी में काम करता है। शुक्रवार सुबह वह रोजाना की तरह अपने काम पर चला गया और घर में उसके पिता, दो बेटियां और मां ही थे। देर शाम उसके पिता अपनी दवाई लेने चले गए। इस बीच जब उसकी मां कमरे में गईं तो निशा को लोहे के पाइप से दुपट्टे के सहारे लटका देख उनकी चीख निकल गई। इस ...