उरई, दिसम्बर 28 -- जालौन। कोतवाली क्षेत्र के वीरपुरा में 21 दिसंबर को अपने भांजों के घर गए अधेड़ की संदिग्ध हालात में आग की चपेट में आकर मौत हो गई। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ को हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए उरई से झांसी ग्वालियर और फिर सैफई ले जाया गया था। बेटे ने हत्या होने की आशंका जताई है और भांजों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इससे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़र निवासी 46 वर्षीय भगवान सिंह राज मिस्त्री था। 21 दिसंबर की शाम वीरपुरा निवासी भांजे बबलू व हरिसिंह पुत्र ठकुरी ले गए थे। वीरपुरा में खेत में मटर की फली टूट रही थी। वहां पर मामा व भांजों ने शराब पी और आग तापने लगे। इस पर भगवान सिंह संदिग्ध हालात में आग में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। इस पर भांजे भग...