कन्नौज, दिसम्बर 22 -- कन्नौज। सदर कोतवाली के एक गांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध हालातों में युवती ने फांसी लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बताया जाता है कि रविवार को युवती को पड़ोस के घर में आए एक रिश्तेदार के साथ आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने देख लिया था। जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती ने सोमवार की सुबह संदिग्ध हालातों में खुद कर कमरे में बन्द कर लिया और छत में लगे कुण्डे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उसकी वृद्व मां बदहवास हो गई। सूचना पर पहुंचे जलालपुर चौकी प्रभारी प्रशान्त गौतम ने घटना की जांच पड़ताल की और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउ...