सहारनपुर, अगस्त 29 -- गुरुवार रात नई बस्ती में संदिग्ध हालत में 87 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर उन्हें गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया। घटना से पशुपालक के परिवार में कोहराम मचा है। ऋषिपाल पुत्र कंटू पाल भेड़-बकरियां पालता है। गुरुवार शाम उसने जंगल से अपनी सभी 120 भेड़ बकरियों को चराने के बाद घर के निकट ही बाड़े में बंद कर दिया था। सुबह करीब 4 बजे जब वह अपने अन्य पशुओं को चार डालने गया तो 70 भेड़ 16 बकरियां मृत मिली। 15 लाख रुपये से अधिक कीमत की भेड़ बकरियां मरी हुई देख उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समीर दत्त शर्मा, पशु चिकित्सक अंकित कुमार व डॉ. राहुल सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कर उन्हें गड्ढा खुदवाकर दबवाया। चार घायल भे...