हापुड़, दिसम्बर 27 -- हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के ग्राम सरावा निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में अत्याधिक शराब पीने से मौत होना लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा। वहीं व्यक्ति की मौत से परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सरावा निवासी भूषण दत्त गांव निवासी शिवकुमार के साथ गाजियाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी संजीव गुर्जर के घर गए थे। वहां पर कुछ देर रुकने के बाद शिवकुमार वहां से अपनी कैंटीन खोलने के लिए कहकर वापस लौट गया। जबकि भूषण दत्त वहीं रुक गया। करीब एक घंटे बाद स...