पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के बैरगाछी में गुरुवार देर रात एक 30 वर्षीय विवाहिता जुली देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। मृतका के पिता चंपानगर थानाक्षेत्र हाट धनहरा निवासी चंदेश्वरी पासवान ने केनगर थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप दामाद सैवल पासवान सहित छह लोगों पर लगाया है। आवेदक ने बताया कि गुरुवार देर रात उनके नाती शनि कुमार ने फोन कर जानकारी दी कि उसकी मां को मार दिया गया है। सूचना मिलते ही वे रात में ही बैरगाछी पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पुत्री को मृत अवस्था में देखा। उन्होंने दामाद सैवल पासवान, दामाद की भाभी बागसेप्ती देवी, सुरेश पासवान, फूलो पासवान, पुतुल देवी और भुदनी देवी को हत्या के लिए जिम्मेदार बता...