उन्नाव, मई 28 -- बिछिया, संवाददाता। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव निवासी युवक का मंगलवार सुबह संदिग्ध हालत में घर के कमरे में फंदे से शव लटका मिला। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत को लेकर परिजन कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सकें। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के रहने वाले गिरीश चंद्र का 28 वर्षीय बेटा मोहित दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। एक पखवाड़े पहले ही वह घर आया था। सोमवार रात मोहित खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने आवाज दी। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो कमरे की छत पर लगे कुंडे में रस्सी के सहारे मोहित का शव फंदे पर...