लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के पकरिया चौकी अंतर्गत चपरतला गांव के पास गुरुवार सुबह अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। मृतक की पहचान बरबर कस्बे के मोहल्ला विजयनगर निवासी सर्वेश उर्फ पौधा पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सर्वेश बुधवार सुबह घर से निकला था, लापता होने के बाद पुलिस द्वारा उसका शव बरामद होने की सूचना शुक्रवार सुबह मिली थी। परिजनों ने बताया वह नशे का आदी था जिसके कारण परेशान होकर उसकी पत्नी उसे छोड़ अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी। पारिवारिक हालात ठीक न होने के कारण वह अक्सर तनाव में भी रहता था। इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार पाण्डेय का कहना ह...