मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- सरैया। महमदपुर चकिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार दोपहर बिजली के पोल के पास संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला। उसकी पहचान नहीं हुई है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने छानबीन की। उन्होंने बताया कि युवक विक्षिप्त प्रतीत होता है। दाहिने हाथ और पैर में झुलसने के निशान थे। उन्होंने बिजली के पोल पर चढ़ने के दौरान करंट लगने की आशंका जताई है। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...