गोपालगंज, सितम्बर 16 -- पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण होगा स्पष्ट मायके वालों के अनुसार तीन लाख रुपए बतौर दहेज की जा रही थी मांग गोपालगंज, हमारे संवाददाता। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मंगलवार को नवविवाहिता सकीना खातून (25) का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद ससुराल के सभी सदस्य फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, सकीना की शादी अप्रैल माह में गोविंदपुर निवासी कीनू आलम से हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के रूप में तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे और प्रताड़ित करते थे। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा। मंगलवार को मायके वालों को फोन से सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है...