मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र की मतलुपुर पंचायत के घोसरामा वार्ड छह में गुरुवार की सुबह अवधेश मांझी की पत्नी रंजू देवी (28) का संदिग्ध हालत में शव मिला। वह करीब पांच माह की गर्भवती थी। उसे दो पुत्री और एक पुत्र है। बिस्तर पर बेल्ट रखा हुआ था। स्थानीय लोगों में कर्ज के कारण पारिवारिक कलह में हत्या किए जाने की चर्चा है। रंजू के ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हैं। सूचना पर पहुंचे हत्था थानेदार सुरेंद्र कुमार ने छानबीन की। उसके बाद एसडीपीओ मनोज कुमार सिंह और एफएसएल की टीम पहुंची। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। गायघाट थाने के बाघाखल निवासी व रंजू की मां सुनैना देवी ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब आठ साल पहले...