उन्नाव, जून 2 -- सोहरामऊ, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोसाईखेड़ा गांव के रहने वाले युवक का सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में घर में फंदे पर शव लटका मिला है। परिजनों ने बताया कि वह रविवार को शहर निवासी पत्नी के मायके लेने गया था। जहां मारपीट होने से क्षुब्ध होकर घटना को अंजाम दे डाला है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोसाईखेड़ा गांव के रहने वाले स्व. दया शंकर गोस्वामी का पच्चीस वर्षीय बेटा विनीत की शादी 19 जनवरी को दही थाना क्षेत्र के शिवनगर मोहल्ला निवासी ईशा गोस्वामी से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में आपसी सामंजस्य नहीं था तथा आए दिन घर में लड़ाई होती रहती थी। लड़ाई से परेशान होकर अभी कुछ दिन पहले ही विनीत की पत्नी ईशा मायके गई थी। मायके लेने गए विनीत के साथ ससुराल में मारपीट हुई थी...