बगहा, सितम्बर 2 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोआरी गांव में संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गयी है।घटना रविवार की है। मृतक की पहचान रोआरी गांव निवासी निक्कु पांडेय की पत्नी नेहा देवी (25) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। गले पर निशान मिले हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले में मृतक के पिता केहुनिया गांव निवासी टुनटुन मिश्र ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।एफआईआर में उसने बताया है कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2015 में रोआरी निवासी निक्कु पांडेय से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज की...