बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह मोहल्ले में शनिवार क़ो एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मृतक 18 वर्षीय करण कुमार नागदह मोहल्ला निवासी चुनचुन पासवान का पुत्र था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह नशे की लत का शिकार था। शायद नशीले पदार्थ के सेवन से उसकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स की चपेट में पूरा मोहल्ला डूब चुका है। छोटे-छोटे बच्चे भी अब सूखे नशे का शिकार बन रहे हैं। मृतक के चाचा ने बताया कि उसे समझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वह नशे की लत से बाहर नहीं निकल सका। घटना के संबंध में पूर्व पंसस अरुण यादव ने युवक की मौत को दुःखद बताया। उन्होंने बताया कि इस नागदह मोहल्ला के बच्चों को शिक्षित करने के लिए देह व्यापार करने वाली महिला ने लगभग तीन कट्ठा जमीन खरीदकर स्कूल बनाने के लिए दा...