बगहा, जून 19 -- मनुआपुल। बुधवार कीअल्हे सुबह महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। सिरसिया पुलिस ने महिला का शव बरामद कर जीएमसीएच बेतिया में पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। महिला की पहचान सिरसिया थाने के सेमरा परसा गांव निवासी अशोक राऊत डोम की पत्नी उमा देवी (35) के रूप में हुई है। मां मंजू देवी ने बताया कि मंगलवार को रात्रि अचानक बेटी की तबियत बिगड़ी और बगल में निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां ग्रामीण चिकित्सक ने उसे इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन देने के बाद उसकी मौत हो गई। स्थिति और बिगड़ गया।कुछ ही देर के बाद उल्टी के साथ बेचैनी बढ़ गई। जब तक कुछ समझती तब तक वह शांत हो गई। मृतका काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है सूप, दऊरा, पंखा, डाला,बना कर जीविकापार्जन करते थे। मृतका के चार बच्चे हैं। क्रमश: रवि कुमार 16ब्रष, मनोज कुमार 12बर्...