श्रावस्ती, जून 10 -- श्रावस्ती, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की लाश घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी पाई गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के बेलवा खजुहा झुनझुनिया निवासी अंजनी वर्मा (20) पुत्री चिनकू प्रसाद का शव सोमवार देर रात कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। परिजनों के अनुसार सोमवार देर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। लेकिन सुबह काफी देर तक न तो कमरे का दरवाजा खुला और न ही अंजनी कमरे से बाहर आई। परिजनों ने होल के जरिए कमरे के अन्दर झांककर देखा तो उसकी लाश छत के कुंडे से साड़ी के फंदे में लटक रही थी। शव देखते ही परिजन रोने चिल्लाने लगे। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने पुलिस को ...