सीतामढ़ी, जून 1 -- पुपरी। राष्ट्रीय राजमार्ग-527 सी में प्रतिनियुक्त इंजीनियर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। वह पटना जिले के मनेर थाने के शेरपुर गांव निवासी रामरैन सिंह के पुत्र गौरीशंकर (33) था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार गौरीशंकर पुपरी डीएवी रोड में एक किराए के मकान में साथियों के साथ रहने आया था। शुक्रवार को ही वह मकान में शिफ्ट हुआ था। रात्रि में खाना खाने के बाद वह प्रथम तल स्थित अपने कमरे में सोने चला गया। शनिवार को अलसुबह ग्राउंड फ्लोर के बरामदे में इंजीनियर गौरीशंकर को चित लेटा हुआ देख उसके साथियों को लोगों ने सूचित किया। इसके बाद साथी उपर के तल से नीचे आए। इंजीनियर को आनन-फानन में एसडीएच, पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने उस...