अररिया, सितम्बर 17 -- पचीरा पंचायत के घाट टोला में लोगों ने देखा शव मृतक सुरेंद्र ऋषिदेव कुपाड़ी पंचायत के वार्ड छह का था रहने वाला रविवार को साथियों के साथ नाच देखने आया था पचीरा रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत स्थित घाट टोला में मंगलवार की सुबह दुलारदेई नदी किनारे 40 वर्षीय युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी। मृतक सुरेन्द्र ऋषिदेव कुपाड़ी पंचायत के वार्ड चार निवासी भूषण ऋषिदेव का बेटा था। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुरेन्द्र ऋषिदेव रविवार को गांव के तीन चार लड़कों के साथ पचीरा नाच देखने आया था। रविवार को उनके साथ आये लोग वापस घर चले गए लेकिन सुरेंद्र अपने घर नहीं गया। इसके बाद परिजनों को किसी अनहोनी की आंशका हुई तब सोमवार को सुरेंदर के परिजन सुरेन्दर को खोजने पचीरा पहुंचे। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी ...