मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के आठ दर्जन से अधिक शिक्षक संदिग्ध सूची में हैं। सक्षमता पांच के लिए भरे गए आवेदन को लेकर बिहार बोर्ड ने इनकी सूची भेजी है। इनमें दो दर्जन से अधिक शिक्षकों के दक्षता के सर्टिफिकेट संदिग्ध हैं। सर्टिफिकेट की जांच का आदेश दिया गया है। कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने आवेदन तो किया है, लेकिन प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किया है। नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा लगातार आयोजित कराई जा रही है। इसमें अभी भी बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल नहीं हो रहे हैं। शिक्षकों के फर्जी नियोजन का भी इस दौरान खुलासा हो रहा है। इन्हीं नियोजित शिक्षकों के फर्जी सर्टिफिकेट की जांच 2015 से निगरानी टीम द्वारा कराई जा रही है, जिसमें कभी फोल्डर नहीं मिलता तो कभी मेधा सूची ही गायब रहती है। प्रमाणपत्र देने से क्यों कर...