दरभंगा, सितम्बर 22 -- गौड़ाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित तरबारा चौक पर गत शनिवार की रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार तरबारा चौक पर रात 11 बजे के करीब लोग आरकेस्ट्रा प्रोग्राम देख रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध युवक एक घर में घुस गया। अगल-बगल की महिलाओं के चिल्लाने पर लोगों ने एक घर में खिड़की के रास्ते घुसे संदिग्ध युवक को पकड़कर उसे सामुदायिक भवन के एक कमरे में बंद कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार सूचना मिलने पर जमालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाना लौटी। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि युवक के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस घर में संदिग्ध घुसा था उस घर के गृहस्वामी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। लड़की का अपहरण गौड़ाबौराम। बड़गां...