महाराजगंज, जून 19 -- कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़हरा इंद्रदत्त में एक शख्स की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को लेकर अंतिम संस्कार करने अंत्येष्टि स्थल पहुंच गए थे। लेकिन सूचना पर हरकत में आई पुलिस अंत्येष्टि स्थल पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बड़हरा इंद्रदत्त निवासी गोपी वर्मा (40) की बुधवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए लेकर फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। सीएचसी में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डॉक्टर ने मौत को संदिग्ध मानते हुए कोल्हुई थाने में मेमो भेज दिया। वहीं, परिजन शव लेकर घर आने के बाद आनन-फानन में अंतिम संस्कार के लिए लेकर जोगियाबारी अंत्येष्टि घाट पर पहुंच गए। मेमो की सूचना पर हरकत में आई पुलिस मृतक ...