बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- स्याना अड्डा क्षेत्र निवासी एक मासूम की संदिग्ध बीमारी के चलते सोमवार को मौत हो गई। परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजन इसके बाद भी निजी अस्पताल ले गए। स्याना अड्डा क्षेत्र निवासी 5 वर्षीय अमर पुत्र अनवार रविवार देर रात तक खेल रहा था। सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने एमरजेंसी में मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन निजी अस्पताल ले गए। सीएमएस डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि बच्चे की पहले ही मौत हो गई थी। जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...