चंदौली, अगस्त 28 -- नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में मासूम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक मासूम की मां ने परिवार की एक महिला पर गला घोंट कर बच्चे को मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के गढ़वा गांव में निवासी कमलेश यादव के ढाई वर्षीय पुत्र शिवांग की तबियत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में बच्चे को तिवारीपुर बाजार में स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए। डाक्टरों ने मासूम की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। परिजन बच्चे का इलाज कराने के बजाए झाड़ फूंक कराने के चक्कर में लग गए। इस बीच बुधवार को मासूम की मौत हो गई। इससे परिवार में मातम छा गया। मृतक की मां अंजनी ने परिवार की एक महिला पर बेटे का गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पु...