महाराजगंज, अक्टूबर 29 -- फरेन्दा, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहरा स्थित अदरौना दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को एक सफाई कर्मी का शव संदिग्ध हालात में फंदे से झूलता मिला। मृतक का पैर जमीन पर था, जिससे आत्महत्या व हत्या के बीच मामला उलझ गया है। बृजमनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। मृतक की पहचान सुनील (32) पुत्र स्व. रमेश निवासी मिल कालोनी फरेंदा के रूप में हुई है। वह अदरौना मंदिर स्थित सार्वजनिक शौचालय की सफाई का कार्य देखता था। बताया जा रहा है कि तीन वर्ष पूर्व सुनील की पत्नी बच्चों को लेकर नाराज होकर मायके चली गई थी। उसके एक 12 वर्षीय बेटा और छह वर्षीय बेटी है। वे मां के साथ रहती हैं। परिजनों के अनुसार छठ पर्व को लेकर सुनील का भा...