गोरखपुर, अगस्त 27 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के मुंडा अंचीयपार निवासी एक श्रमिक की मंगलवार को संधिदग्ध परस्थिति में मौत हो गई है। पत्नी ने थाने में तहरीर देकर ठेकेदार के ऊपर मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्र के मुंडा अंचीयपार निवासी नेहा देवी ने दिए तहरीर में बताया कि पति विनोद (48) को गांव के बगल के महुआपार तेतरिया निवासी एक व्यक्ति मजदूरी कराने के लिए सिद्धार्थ नगर जिला ले गए था। बकाया पैसा मांगने को लेकर ठेकेदार ने पति को लात घूंसे से काफी बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे उनको काफी चोट आई। उसके बाद उसने 23 अगस्त को ऑटो से शाम को घर पर पति को पहुंचा दिया। दो दिन तक पास में प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया। जब लाभ नहीं मिला तो सरकारी एंबुलेंस से सहजनवा सीएच...