चंदौली, जून 19 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के व्यासपुर गांव स्थित सब्जी की खेत में चारपाई पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बीते मंगलवार की रात वह सब्जी की रखवाली के लिए खेत में चारपाई डालकर सो रहा था। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। क्षेत्र के व्यासपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश पटेल पुत्र दयाराम पटेल प्लंबर का काम करने के साथ ही अपने खेत में सब्जी लगाकर परिवार का जीवकोपार्जन करता था। वह बीते मंगलवार की रात में खाना खाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने सब्जी की खेत पर चारपाई लेकर सोने चला गया। बुधवार की सुबह राजेश के काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर मां कमलावती देवी खेत पर पहुंची। इस दौरान देखा कि राजेश अपने चारपाई पर अचेत पड़ा है। मां के का...