देवघर, अगस्त 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा गांव में गुरुवार को एक 24 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका की पहचान संजू देवी के रूप में हुई है, जिसकी मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। घटना के बाद से मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने संजू की मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि ससुराल वालों द्वारा की गई सुनियोजित हत्या बताया है। इस मामले में मृतका की मां कुंडा थाना के कांसीडीह चांदपुर गांव निवासी ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों पर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, संजू देवी की शादी करीब सात साल पहले हिंदू रीति-रिवाज के साथ मलहरा गांव निवासी श्रीकांत कुमार दास से हुई थी। संजू की मां सुमंत्रा देवी के मुताबिक, शादी में दान-दहेज भी पर्याप्त मात्रा में दिया गया था। फिर भी विवाह के कुछ समय बाद ही ससुरा...