प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र के बेनीगंज में किराए पर रहने वाले टेक्नीशियन 36 वर्षीय आशीष कुमार का सोमवार की देर रात कमरे में संदिग्ध हालत में शव मिला। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस को भेज दिया। प्रथम दृष्टया हृदयघात से मौत होने की आशंका है। फूलपुर के आशीष कुमार की पत्नी और बच्चे चमरू गांव में रहते हैं। जबकि, आशीष पिछले कई महीने से करेली में रहकर टावर के टेक्नीशियन का काम करता था। वह सोमवार को कमरे में बेसुध पड़ा मिला। मकान मालिक व आसपास के लोग उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। करेली थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। मकान मालिक की सूच...