हरदोई, सितम्बर 13 -- सांडी। एक दिन पहले घर से निकले युवक का शव संदिग्ध अवस्था में एक खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव देईचौर निवासी अलबर खेती बाड़ी करता था। बताया जाता है कि करीब दस साल पहले शराब की लत के चलते पत्नी विद्योत्तमा से अक्सर मारपीट करने के कारण वह छोड़कर चली गई। नतीजन वह अपनी मां सुमन के साथ रहता था । ग्रामीणों के मुताबिक तब से वह गुमशुम और शराब के नशे में रहता था। गुरुवार की सुबह वह रोजाना की तरह घर से निकल गया। देर रात घर नही आने पर उसकी खोज खबर की गई। शुक्रवार सुबह उसका शव गांव निवासी शेर सिह के मूंगफली के खेत में पड़ा मिला। हल्का इंचार्ज अंकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...