बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता संदिग्ध परिस्थितियो में गोली लगने से युवती घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस की शक की सुई पिता पर घूम रही है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। शहर के इंद्रानगर निवासी 28वर्षीय रोहणी पत्नी आशीष एक साल से अपने मायके पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर गांव में रह रही थी। रविवार की रात वह अपनी मां मधु सिंह के के पास बैठी थी। तभी संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर गोली चल गई। जिससे गोली रोहणी के पैर में लगी। वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ी। मां ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद रोहणी को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। दिल्ली से आए रोहणी के भाई नीरज ने बताया कि रोहणी का एक साल से ससुराल व...