हापुड़, दिसम्बर 22 -- क्षेत्र के गांव तिगरी-माधापुर के जंगल में हिरण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। वन विभाग की टीम ने उसके शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव माधापुर तिगरी के जंगल में किसान पशुओं का चारा लेने के लिए गए थे। जहां उन्होंने एक हिरण को मृत पड़ा हुआ देखा। उसके शरीर पर चोट का निशान था। ग्रामीणों के अनुसार उसका शिकार किया था। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी करण सिंह ने बताया कि जंगल मे एक अमृत हिरण का शव पाया गया था, जिसको कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...