देवरिया, सितम्बर 17 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। घर पर रह रहे एक वृद्ध की बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आस- पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्ध के बहु के मौत के मामले में उसके व उसके परिवार के विरूद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज है। केस दर्ज होने के बाद से उसके परिवार के सभी सदस्य फरार हैं, वृद्ध अकेले ही घर पर रह रहा था। लार थाना क्षेत्र के रावतपार रघेन निवासी असरफी चौहान (70) पुत्र शिवचंद इन दिनों अपने घर पर अकेले ही रह रहे थे। बुधवार की सुबह उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके आस- पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि असरफी की बहु की 30 अक्टुबर को मौत हो गई थी। मामले...