नोएडा, दिसम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा,संवाददाता। इकोटेक वन कोतवाली क्षेत्र के लुक्सर गांव से एक महिला छह दिन से लापता है। महिला के पति ने पुलिस से शिकायत कर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित नरेश ने पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। नरेश ने पुलिस को बताया उसकी पत्नी बिलासपुर कस्बे की रहने वाली है। करीब छह दिन पहले वह बिलासपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद से वह लापता है। परिजनों ने महिला की तलाश की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम महिला की तलाश में जुटी है। महिला को जल्द बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...