गंगापार, जून 18 -- खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजनी के सुजनी चौराहे पर जीविकोपार्जन के लिए डाला गया छप्पर और गुमटी मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर स्वाहा हो गया। जानकारी के अनुसार सुजनी निवासी संगम लाल गुप्ता पुत्र राम नरेश गुप्ता ने जीविकोपार्जन के लिए गांव से सटे चौराहे पर एक छप्पर डाल रखा था और छप्पर के नीचे ही एक गुमटी में परचून का सामान रखकर दुकानदारी करते थे। मंगलवार रात जब वह गुमटी में ताला बंद कर अपने घर चले गए तो अचानक से आधी रात के बाद गुमटी में आग लग गई ।जिससे गुमटी में रखे सारे सामान सहित गुमटी के ऊपर डाला गया छप्पर जलकर स्वाहा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...