कानपुर, जनवरी 17 -- मूसानगर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में एक घर में आग लग गई। इससे गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मामले में महिला ने अपने ही देवर पर आग लगाने का आरोप लगाया है। सूरजपुर गांव निवासी उमा देवी के घर में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक आग लग गई। छप्पर से लपटें उठती देख परिजन शोर मचाते हुये बाहर भागे। आसपास के लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। तब तक गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया था। महिला ने बताया कि पति रामशंकर सूरत गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। देवर ने शराब के नशे में उसके घर में आग लगा दी। एसओ महेश दुबे ने बताया की बीड़ी जलाने में आग लगने की जानकारी मिली है,जिसे बुझा दिया गया है। लेखपाल राघवेंद्र यादव ने बताया की आग लगने से हुए नुकसान का आकलन कर प्रसासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी...