बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- नगर क्षेत्र में एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती का कहीं अतापता नहीं चल सका है। पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए युवती की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। नगर कोतवाली में एक गांव निवासी पीड़ित पक्ष की महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 21वर्षीय पुत्री है। 16 दिसंबर को उसकी पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसके द्वारा सभी संभावित स्थानों पर पुत्री को तलाश किया गया, किंतु उसका पता नहीं चल सका है। पीड़िता ने अपनी पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एएसपी ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...