गौरीगंज, दिसम्बर 25 -- अमेठी। दरखा सुंदरपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की जलकर मौत हो गई जिससे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सुंदरपुर गांव में राजाराम का 42 वर्षीय पुत्र राम सजीवन गुप्ता घर से कुछ दूर छप्पर के नीचे अकेले रहता था। उसकी पत्नी की मृत्यु छः महीने पूर्व हो गई थी उसके एक दो वर्ष का बालक है जो ननिहाल में रहता है। बुधवार की देर शाम वह छप्पर के नीचे अलावताप रहा था तभी अचानक छप्पर धू धू कर जल उठा। आग की लौ देखकर ग्रामीणों ने उसे अधजले स्थिति में छप्पर के नीचे से बाहर निकालकर उसे जिला अस्पताल असैदापुर में इलाज के लिए ले गए लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टर उसे टामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी गुरुवार की सुबह मौत हो गई। मृत्यु की सुबह होते ही घर में कोहराम मच गया उसके भाई की पत्नी फ...