अलीगढ़, जनवरी 15 -- पिसावा, संवाददाता। बुलंदशहर के एक युवक पिसावा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार सुबह उसका शव कस्बा से गुजर रहे बड़ौदा माइनर की पोस्तीका पुलिया से मढ़ा हबीबपुर मार्ग स्थित सरसों के खेत में पड़ा मिला। शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। बिसरा जांच के लिए सुरक्षित किया गया है। बुलंदशहर जिले के सिकंद्राबाद थाना क्षेत्र के गांव महीपा जागीर निवासी 25 वर्षीय सचिन पुत्र कमल सिंह ने एक साल पहले पिसावा के गांव दीवाहमीदपुर निवासी हरिया की बेटी काजल के साथ प्रेम विवाह किया था। सचिन ससुराल में ही रहकर बकरी पालन का काम करता था। 15 दिन पहले काजल को बेटी हुई है। परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले सचिन अपने गांव गया था। मंगलवार को गांव से अपनी ससुराल के लिए निकला। ले...