बिजनौर, दिसम्बर 22 -- नजीबाबाद-बिजनौर मार्ग पर सड़क किनारे मंदिर के पास शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के गले पर निशान होने के कारण मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रविवार सुबह नजीबाबाद-बिजनौर मार्ग पर ग्राम वंश गोपालपुर के बाहर हाईवे पर सड़क किनारे मन्दिर के निकट एक युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त समीर पुत्र दिलशाद निवासी अहमदपुर खेल किरतपुर के रूप में हुई। मृतक की बाइक भी पास ही पड़ी मिली थी। बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई। मृतक के पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं। समीर पढाई के साथ पिता के काम में भी हाथ बंटाता था। सीओ नितेश प्र...