शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- घरेलू विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलने से महिला की मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर कई आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। सितारगंज मोहल्ला निवासी बजरूल की 35 वर्षीय पत्नी नगमा ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में जाकर चुन्नी से फांसी लगा ली। जानकारी होने पर पति एवं घर के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फांसी से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नगमा के मायके के लोग भी पहुंच गए और उन्होंने नगमा के ससुरालियों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। चर्चा है कि बच्चों को लेकर घरेलू विवाद हुआ था जिससे नगमा नाराज थी। सूचना पर सीओ ज्योति यादव व कोतवाल राकेश कु...