बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- नगर के मोहल्ला सईदगढ़ी में बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। महिला के शव को परिजन अपने साथ ले गए हैं। ऊंचागांव निवासी मुस्तकीम ने अपनी पुत्री साजिया का निकाह नगर के मोहल्ला सईद गढ़ी निवासी युवक के साथ किया था। बताया जाता है कि बुधवार रात साजिया ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन महिला को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने थाना पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के परिजन भी मौके पर आ गए। बृहस्पतिवार को पोस्टम...