पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में दंपति के शव पड़े मिले हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में गैस गीजर से एकदम घुटने की बात प्रकाश में आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोकुलधाम कॉलोनी में 40 वर्षीय हरजिंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह अपनी पत्नी रेनू सक्सेना के साथ किराए पर रहते थे। रविवार देर रात करीब 12 बजे उनके शव घर के बाथरूम में पड़े मिले। रेनू का शव नग्न अवस्था में था जबकि हरजिंदर सिंह कपड़े और जूते पहने हुए थे। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस की प्रारंभ...