बहराइच, दिसम्बर 21 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के अकबरपुरा में बंद कमरे में शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कमरे में रह रहे किराएदार बाहर गए थे। मकान मालिक ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। तत्काल पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। कमरे में गैस सिलेंडर रखा था। आग पर काबू पा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। देहात कोतवाली के अकबरपुरा नयी बस्ती निकट चौकी तिकोनी बाग पप्पू वर्मा के मकान में रह रहे किरायेदार के बंद कमरे में शनिवार रात लगभग 8 बजे कमरे से धुआं व आग की लपटे उठी। मकान मालिक राम कुमार वर्मा उर्फ पप्पू ने जब देखा तो घबराकर बाहर मदद के लिए सभी लोग बाहर आ गये। किराएदार बाहर गए थे। कमरा लाक था। पुलिस व दमकल को सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी अजय सिंह व दमकल पहुंची। आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पा लिया। बंद कमरे में रखा हुआ गैस सिलेंडर तक ...