संतकबीरनगर, दिसम्बर 20 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली में शुक्रवार को दोपहर बाद 28 वर्षीया एक विवाहिता का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में कमरे की छत के नीचे बल्ली में कपड़े के फंदे से झूलता हुआ मिला। फंदे से लटकने की सूचना से हड़कम्प मच गया। दरवाजे के ऊपर खुली जगह से छलांग लगाकर कुछ लोग कमरे में घुस गए। पुलिस के पहुंचने से पहले शव को नीचे उतारा। सूचना पर पीआरवी टीम पहुंची। उसके जानकारी देने पर मौके पर थानाध्यक्ष रजनीश राय पहुंचे। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों द्वारा किसी तरह की तहरीर देर शाम तक नहीं दी गई है। बताया जा रहा कि करीब छह-सात साल पहले विवाहिता ने कोर्ट मैरिज किया था। महुली थाना क्षेत्र के लखनोहर गांव की ज्योति पुत्री विजय नाथ विश्वकर्मा और बरौली गांव के विकास ...