बहराइच, अक्टूबर 3 -- रिसिया,संवाददाता। थाना रिसिया के रायपुर कबूला गांव में एक अधेड़ का शव नाली में डूबा हुआ सुबह पाया गया है। संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना रिसिया के राय पुर कबूला निवासी शरद कुमार उर्फ अमित पुत्र लाडले श्रीवास्तव का शव शुक्रवार की सुबह गांव के अंदर सड़क के किनारे नाली में पड़ा मिला है । परिजनों के अनुसार शरद कुमार अक्टूबर की रात में घर से बाहर घूमने निकला था,फिर घर वापस नही आया। शरद कुमार मजदूरी पेशा वाला था। रिसिया के आसाम रोड की एक सरिया मिल में मजदूरी करता था। दो बच्चियां है। पत्नी से अनबन होने के कारण यह गांव में रहता था और पत्नी दोनों बच्चियों के संग रिसिया कस्बे में बने आवास में रहती थी। थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय ने बताया है ,कि फोरे...