सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद। जोगिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रैया के सांवतडीह में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितयों में एक नवविवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे से लटकते मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रैया के सांवतडीह रखसुन (20) पत्नी शराफत की तीन महीने पहले शादी हुई। शनिवार की रात छत में लगे पाइप में दुपट्टे के सहारे रखसुन का शव लटकता मिला। देर रात में परिजनों को जानकारी हुई तो वह उसे फंदे से उतार कर मेडिकल कॉलेज में ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित किया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ मीरा चौहान ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक किसी ने तहर...