प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- परियावां। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंधरीपुर गांव निवासी राम बहादुर का 37 वर्षीय बेटा मानसिंह एक निजी विद्यालय में ड्राइवर है। रविवार को वह स्कूल से लौटने के बाद शाम को आलू लाने कोल्ड स्टोर अरखा रायबरेली चला गया। घर पहुंचते ही अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो घबराए परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते उसकी सांस थम गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बगैर पुलिस को खबर दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...