कौशाम्बी, जनवरी 27 -- सरायअकिल की एक महिला ने बताया कि उसका मायका क्षेत्र के ही एक गांव में है। पीड़िता की मानें तो पिछले करीब छह महीने से वह सपिरवार मायके में रह रही है। वह 25 जनवरी की दोपहर खेतों की ओर गई थी। जब लौटकर घर आई तो देखा कि 16 साल की उसकी बेटी संदिग्ध दशा में घर से लापता है। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा कायम कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...