अयोध्या, जनवरी 10 -- बाबा बाजार,संवाददाता। शनिवार को बाबा बाजार थाना परिसर में जनसेवा केंद्र संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार आजाद ने जन सेवा केंद्रों पर बढ़ती भीड़ और लेन-देन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संचालकों को निर्देशित किया कि केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं,नकदी का सीमित उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। इसके साथ ही संचालकों को साइबर अपराध,ऑनलाइन फ्रॉड और ठगी से बचाव के उपाय भी बताए गए। थाना प्रभारी ने कहा कि जनसेवा केंद्र आम जनता से सीधे जुड़े होते हैं,ऐसे में उनकी सुरक्षा और पारदर्शिता बेहद जरूरी है। बैठक में यह भी कहा गया कि किसी प्रकार की समस्या या दबाव की स्थिति में संचालक बिना झिझक पुलिस से...